लखनऊ, मई 1 -- इटौंजा के महोना में एक अस्पताल से नौकरी से हटाए जाने का आरोप लगाकर कुछ लोगों ने गुरुवार दोपहर हंगामा किया। अस्पताल प्रशासन और पूर्व कर्मचारियों में जमकर लाठी-डंडे चले। पथराव भी हुआ, जिसमें कई लोग चोटिल हो गए। पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर जांच कर रही है। बताया जाता है कि महोना स्थित निजी अस्पताल से हटाया गया कर्मचारी 15-20 लोगों को लेकर पहुंचा और हंगामा करने लगा तो अस्पताल की छत पर खड़े कर्मचारियों ने पथराव कर दिया। इंस्पेक्टर मारकंडेय यादव ने बताया कि दोनों पक्षों में मारपीट हुई है। तहरीर मिली है जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...