गाज़ियाबाद, मई 17 -- गाजियाबाद। वेव सिटी थानाक्षेत्र में नौकरी से लौट रहे युवक को कार ने टक्कर मारी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। इस मामले में पीड़ित के भाई ने वेव सिटी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार, महेंद्र कुमार ने शिकायत दी है कि उनके भाई श्रीपाल आदित्य वर्ल्ड सिटी स्थित एक कंपनी में काम करता है। वे 13 मई की रात करीब साढ़े सात बजे अपने सहकर्मी किशन भारती और व्यास कुमार के साथ ड्यूटी खत्म कर वापस घर लौट रहा था। तभी आदित्य वर्ल्ड सिटी के गेट नंबर चार के सामने तेज रफ्तार गाड़ी ने उसके भाई और उसके सहकर्मी व्यास कुमार को पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें श्रीपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे घायल अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। एसीपी का कहना है...