फरीदाबाद, जून 21 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। बाइक सवार तीन युवकों ने ग्रेटर फरीदाबाद स्थित सोसाइटी के सुपरवाइजर पर बेसवॉल के डंडों से हमला कर उसके दोनों हाथ तोड़ दिए। उसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। सिक्योरिटी कंपनी से निकालने की रंजिश में पूर्व गार्ड ने अपने दो साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया था। बीपीटीपी थाना पुलिस ने घायल सुपरवाइजर सुमित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, ढैकोला गांव निवासी सुमित सेक्टर 77 स्थित सोसाइटी में सिक्योरिटी सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत थे। वह यहां पिछले तीन महीने से कम कर रहे थे। तीन दिन पहले 18 जून की रात को वह अपनी ड्युटी पर मौजूद थे। इसी दौरान रात करीब रात 11:30 बजे एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक सोसाइटी में आ गए। उनमें से एक उनके साथ...