देहरादून, दिसम्बर 31 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। काम से घर लौट रही महिला का शहर कोतवाली क्षेत्र में पर्स छीनकर स्कूटर सवार आरोपी फरार हो गए। 27 दिसंबर की देर शाम घटना में 30 दिसंबर को पुलिस ने केस दर्ज किया है। अहीर मंडी निकट दुर्गा माता मंदिर निवासी पारुल पत्नी रॉबिन सिंह राजपुर रोड पर आईलीड्स में नौकरी करती हैं। पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह बीते 27 दिसंबर की शाम करीब 7:50 बजे राजपुर रोड स्थित केएफसी वाली गली से अपने घर जा रही थीं। इस दौरान पीछे से आए काले स्कूटर सवार दो लड़कों में पीछे बैठे युवक ने झपट्टा मारकर उनके हाथ से पर्स छीन लिया और फरार हो गए। पीड़िता के अनुसार उनके मेहरून रंग के पर्स में ऑफिस की आईडी, 6000 रुपये नकद, आधार कार्ड और एक कॉलिंग हेडसेट था। पारुल ने पुलिस को बताया कि उन्होंने बदमाशों को देखा था। दोनों लड़कों ...