हापुड़, अक्टूबर 2 -- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला न्यू शिवाजी नगर में नौकरी से घर पहुंचे युवक पर दो दबंगों ने धारदार हथियार और लोहे के पंच से हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित युवक ने कोतवाली में दो नामजद दबंगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मोहल्ला न्यू शिवाजी नगर निवासी फुरकान ने बताया कि वह छिजारसी टोल प्लाजा से नौकरी करके वापस घर लौट रहा था। जैसे ही बाइक लेकर घर पहुंचा तो पीछे से आकर पड़ोस के रहने वालों ने धारदार हथियार और लोहे के पंच से हमला कर दिया। शोर सुनकर परिवार के लोगों को आता देखकर दोनों जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। उसने बताया कि परिजन घायलवस्था में लेकर निजी अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों ने उपचार किया। सिर में गंभीर चोट आई है। वहीं शरीर में भी गुम चोटें आई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि तह...