लखनऊ, अक्टूबर 17 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार के एजेंडे में न तो भर्ती है और न ही नौकरी। भाजपा नौकरी न देकर पीडीए के हक का आरक्षण छीनना चाहती है। भाजपाई हर काम को आउटसोर्सिंग से करवाना चाहते हैं। इससे आरक्षण नहीं देना पड़ रहा है और आउटसोर्सिंग का ठेका पाने वालों से कमीशन व चंदा लेकर भाजपाई अपना खजाना भर रहे हैं। भाजपा की अग्निवीर जैसी योजनाओं ने देश की सुरक्षा के साथ ही युवाओं के भविष्य की सुरक्षा को भी खतरे में डाल दिया है। अखिलेश ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा है कि आज बेरोजगारी का जो हाल है, उससे न केवल युवाओं में बल्कि उनके परिवारों में भी मायूसी है। लोग खेत-जमीन बेचकर अपने बच्चों को पढ़ाते हैं, लेकिन नौकरी न मिलने पर नाउम्मीदगी और निराशा से वे घिर जाते हैं। भाजपा राज में कोई खुशखबरी नही...