वाराणसी, दिसम्बर 10 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। करौंदी स्थित आईटीआई कॉलेज परिसर में मंगलवार से दो दिवसीय 'काशी सांसद रोजगार महाकुंभ-2025' शुरू हुआ। गहमागहमी के बीच पहले ही दिन 4523 अभ्यर्थियों के लिए नौकरी के द्वार खुले। खास यह कि इनमें 28 अभ्यर्थियों का चयन विदेशी कंपनियों ने भी किया है। आईटीआई परिसर में मंगलवार सुबह से ही युवक पहुंचने लगे थे। जरूरी दस्तावेजों की फाइलें संभाले वे उम्मीदों के अनंत आकाश में सपनों के पर लगाए उड़ते रहे। मेले का शुभारंभ प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने किया। पहले ही दिन मेले में पंजीकृत 14408 अभ्यर्थियों ने उपस्थिति दर्ज कराई। देश-विदेश की 188 नामचीन कंपनियों के प्रतिनिधियों ने अभ्यर्थियों को योग्यता के मानक पर कसा। जो खरे उतरे उन्हें जॉब ऑफर किया। सबसे ज्यादा बैंक, ऑटो मोबाइल और सुरक्षा गार्ड...