दरभंगा, नवम्बर 1 -- मनीगाछी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नौकरी, व्यापार व रोजगार सृजन का वादा हमने जो किया है, उसे पूरा करेंगे। हमने बिहार का विकास किया है और आगे भी विकास के काम करते रहेंगे। उन्होंने आगामी छह नवंबर को होने वाले मतदान में एनडीए प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने की अपील की। मुख्यमंत्री ने ये बातें शुक्रवार को बेनीपुर से सड़क मार्ग से सकरी पहुंचने पर कही। उनके साथ जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय झा भी थे। लगातार तेज हवा के साथ हो रही बारिश में वे रोड शो की शक्ल में संजय झा सहित अन्य कार्यकर्ताओं के साथ सकरी महावीर जी स्थान पहुंचे। वहां दरभंगा ग्रामीण से एनडीए के जदयू प्रत्याशी राजेश कुमार मंडल उर्फ ईश्वर मंडल के नेतृत्व में उपस्थित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया। मुख्यमं...