गोरखपुर, नवम्बर 22 -- भर्रोह, हिन्दुस्तान संवाद। गोला दोहरीघाट क्षेत्र के वार्ड संख्या चार की आरती देवी ने गोला पुलिस को तहरीर देकर समूह संचालक और उसके ससुर पर धोखे का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि दोनों ने ठेकेदार के साथ मिलकर समूह में नौकरी देने और बच्चों के नाम दस लाख रुपये जमा कराने का आश्वासन देकर उनके पति का पोस्टमार्टम न कराने का दबाव बनाया था पर अब मुकर गए हैं। आरती देवी के अनुसार 15 नवंबर को संजय और उनके ससुर विशुनदेव ने उनके पति पूरन को समूह की महिलाओं और कागजात के साथ उरुवा भेजा था। रात लगभग दस बजे लौटते समय गोला-बड़हलगंज मार्ग के शिवपुर गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर ठेकेदार द्वारा खोदे गए एक गड्ढे में वाहन गिर गया, जिससे पूरन गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस उन्हें अस्पताल ले गई, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। आरती का आ...