रामगढ़, मार्च 6 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी थाना पुलिस ने देवघर जसीडीह निवासी पति-पत्नी पर रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर 9 लोगों से 27 लाख ठगी करने का प्राथमिकी दर्ज किया है। बड़का चुंबा पारबागी निवासी आदर्श कुमार सिंह के हजारीबाग न्यायालय में दर्ज कोर्ट परिवाद के आधार पर गिद्दी थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है। जिसमें आदर्श कुमार सिंह ने कहा है कि प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के दौरान रामगढ़ के एक व्यक्ति से देवघर जसीडीह के अविनाश कुमार और उसकी पत्नी के साथ परिचय हुआ था। उक्त दोनों ने रेलवे के ग्रुप सी या डी में नौकरी 6-6 लाख में लगाने की बात कही। इसके बाद नौकरी लगाने देने का विश्वास में लेकर मेरे साथ मेरे गांव बड़का चुंबा के नितेश मिश्रा, गोपाल गोस्वामी, अशोक बेदिया, राजेश मिश्रा, तुलसी महतो, सुबोध कुशवाहा और बड़कागांव के सुरज ठा...