देवरिया, नवम्बर 22 -- देवरिया, निज संवाददाता। नगर पालिका में सफाईकर्मी के पद पर तैनात एक महिला से नौकरी लगाने के नाम पर 13 लाख रुपये की ठगी करने व शारीरिक शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने एसपी के आदेश पर केस दर्ज किया है। शहर के एक मोहल्ले की रहने वाली महिला का आरोप है कि वह नगर पालिका में सफाईकर्मी के पद पर तैनात है। सुपरवाइजर बड्डु बांसफोर ने अपने झांसे में ले लिया और ऋण कराकर 13 लाख रुपये ले लिया और नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इसके बाद कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनायएा, लेकिन नौकरी नहीं लगाया। इस मामले में पीड़िता ने 7 नवंबर को कोतवाली पुलिस को तहरीर दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद महिला का पीछा कर जान से मारने का भी प्रयास किया गया। इस मामले में एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने केस ...