नई दिल्ली, जनवरी 29 -- दिल्ली की युवती से फैक्टरी में नौकरी दिलाने के नाम पर दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोपी को रानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी महिला की तलाश में भी पुलिस टीम दबिश दे रही है। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि नई दिल्ली महरौली क्षेत्र की युवती ने तहरीर देकर बताया था कि एक कंपनी में नौकरी के समय उसकी मुलाकात जिम में ललित कुमार खारी उर्फ रोबिन पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी शिवालिक नगर से जान पहचान हो गई थी। रोबिन ने खुद की कंपनी में अच्छे पद पर नौकरी दिलाने का झांसा दिया था। इसके बाद उसे कमरे में ले जाकर चाय पिलाई थी, जिसे पीकर उसे नशा हो गया। तब रोबिन ने उससे दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना ली। लगातार उसका यौन उत्पीड़न करता रहा। ललित खारी की परिचित नजमा नाम की महिला ने भी उसे ...