अलीगढ़, सितम्बर 17 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। बन्नादेवी थाना क्षेत्र के गांव एलमपुर में नौकरी लगवाने के नाम पर शातिरों ने हजारों की नगदी हड़प ली। अब घर आकर मारपीट कर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे डाली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एलमपुर गड़िया निवासी मिलन जादौन ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि प्राइवेट कंपनी में नौकरी लगवाने के नाम पर एक युवक ने 60 हजार रुपए लिए थे। इसके बाद नौकरी भी नहीं लगी। रुपए भी वापस नहीं किए। अब रुपए वापस मांगे तो आरोपी अपने साथियों के साथ घर पर आ गया। गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। धमकी देते हुए आरोपी फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी प्रशांत कुमार, सुशील, सरोज और शिवकुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...