गुड़गांव, मई 18 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएन) के तहत सरकारी कार्यालय या सरकारी स्कूल में नौकरी लगवाने के नाम पर करीब 30 लोगों से रिश्वत ली गई। यह खुलासा एंटी करप्शन ब्यूरो की शुरुआती जांच में हुआ है। गत 13 मई को एंटी करप्शन ब्यूरो ने एचकेआरएन के सुपरवाइजर शिवराम और फील्ड अधिकारी अनिल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। इन्होंने गांव चकरपुर के सरकारी स्कूल में एचकेआरएन के तहत चपरासी लगवाने के नाम पर एक युवक से 80 हजार रुपये रिश्वत के मांगे थे। इन्होंने एचकेआरएन के एक अधिकारी एचआर सैनी से बात करने के बाद यह राशि 50 हजार रुपये हो गई। इस मामले में शिकायतकर्ता ने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दे दी। 13 मई को सुपरवाइजर और फील्ड अधिकारी को एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। 14 मई ...