मेरठ, अगस्त 5 -- नौकरी लगवाने के नाम पर होटल में ले जाकर युवती को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। युवती के विरोध करने पर मारपीट कर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी। सोमवार को पीड़िता ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। थाना पुलिस पर शिकायत के बाद कार्रवाई नहीं का आरोप लगाया है। लोहियानगर क्षेत्र निवासी युवती ने बताया कि छह महीने पहले उसकी मुलाकात मोदीपुरम निवासी युवक से हुई थी। युवक ने दिल्ली में नौकरी लगवाने का झांसा दिया। विश्वास में लेकर मार्कशीट और 35 हजार रुपये ले लिए। 27 जुलाई को युवक ने उसे बुलया। वहां उसने बुढ़ाना गेट निवासी दूसरे समुदाय के युवक से मिलवाया। दोनों युवक बहला फुसलाकर उसे एक होटल में ले गए। जहां कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर सामूहिक दुष्क...