गाज़ियाबाद, नवम्बर 17 -- गाजियाबाद। दिल्ली सचिवालय में नौकरी दिलाने का झांसा देकर पिता-पुत्र से साढ़े तीन लाख रुपये ठग लिए गए। जालसाजों ने पीड़ित को नियुक्ति-पत्र देकर धोखा दिया। पोल खुलने पर पीड़ित ने पुलिस आयुक्त से गुहार लगाई। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर आरोपी मां-बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। थाना बादलपुर जिला गौतमबुद्धनगर के गांव दुरियाई निवासी कृष्णपाल ने पुलिस आयुक्त को दी शिकायत में बताया कि वह अपने बेटे विनय के साथ बेटी वर्षा के यहां गए थे। वहां उनकी मुलाकात मसूरी थानाक्षेत्र के डिडवारी चित्तौड़ा निवासी सागर और उसकी मां सुनीता से हुई। बातचीत के दौरान सागर ने खुद को दिल्ली सचिवालय में कर्मचारी बताते हुए कहा कि डेटा एंट्री ऑपरेटर की तीन भर्तियां आई हैं और वह उनके बेटे को नौकरी लगवा ...