मेरठ, अक्टूबर 14 -- परीक्षितगढ़ के एक चिकित्सक के दो बेटों से सरकारी अस्पताल में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपये लेने के बाद फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर पहुंचे आरोपी सरकारी कर्मचारी और उसके एक साथी को लोगों ने पकड़ लिया। इसके बाद उन्हें पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नगर के मोहल्ला खजूरी दरवाजा में डॉ. ओमकार सिंह का क्लीनिक है। उनके बड़े बेटे राहुल कुमार ने फिजियोथैरेपी का डिप्लोमा और छोटे बेटे अनुज कुमार ने डी फार्मा किया है। करीब दो वर्ष पहले संयुक्त चिकित्सालय मुरादाबाद का कर्मचारी सुरजीत सिंह निवासी बक्सर हापुड़ उनके संपर्क में आया और दोनों बेटों की सरकारी नौकरी लगवाने की बात की। डॉ. ओमकार सिंह ने 12 लाख रुपये नकद और तीन लाख रुपये ऑनलाइन दिए। वहीं, दो माह पूर्व ही एक इंस्पेक्टर जांच करने के लिए डॉ. ओमकार सिंह क...