सहारनपुर, अक्टूबर 11 -- कबूतर बाजी का खेल खेलने वालों द्वारा एक युवक को सऊदी अरब में ड्राइवर की नौकरी कर धन कमाने का लालच दे सऊदी अरब भेजने तथा वहां मारपीट कर जबरन मजदूरी कराए जाने का मामला प्रकाश में आया है। युवक ने आरोपी के विरुद्ध तहरीर दी है। रसूलपुर खेड़ी निवासी युवक विकास कुमार का कहना है कि करीब एक वर्ष पहले पांडोली निवासी एक व्यक्ति उसके संपर्क में आया। जिसने उसे सऊदी अरब में ड्राइवर की नौकरी से धन कमाने लालच दिया तथा दो साल का एग्रीमेंट व तीन माह के वीजा के नाम पर तीन लाख रुपए वसूल 9 सितंबर को ड्राइवर की सऊदी अरब भेज दिया। जहां पता चला कि उसे रेत ढुलाई में मजदूरी हेतू भेजा गया है। उसने यह काम करने से मना किया तो आरोप है कि उसके साथ रोजाना मारपीट कर जबरन मजदूरी कराई गई। करीब एक माह मजदूरी कर 2 अक्टूबर को अपने घर लौट गया। आरोप है क...