बगहा, दिसम्बर 26 -- बेतिया। मैनाटाड़ थाना के एक गांव की महिला के साथ छपरा के परसा में दुष्कर्म की घटना को लेकर कोर्ट के निर्देश पर मैनाटाड़ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इसमें पटना के मनेर के तीन लोगों को नामजद किया गया है। आरोप है कि पति के आंख के इलाज के दौरान एक युवक ने महिला से मधुर संबंध बनाया। फिर नौकरी देने के बहाने यौन शोषण करते हुए वीडियो बना लिया। वीडियो का डर दिखाकर वह महिला का शोषण करता रहा। मामले में पटना के मनेर थाना अंतर्गत टाटा कॉलोनी माधोपुर वार्ड पांच निवासी सतीश कुमार सोनी, उसके भाई दीपू सोनी व शेखर कुमार को भी नामजद किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...