प्रयागराज, नवम्बर 15 -- नौकरी लगवाने का झांसा देकर एक दिव्यांग युवती से चार लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। कांशीराम आवास योजना निवासी पीड़िता सीमा पत्नी वीरू ने तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वर्ष 2022 में विश्वविद्यालय की जूनियर असिस्टेंट भर्ती में नौकरी दिलाने के लिए हरिकेश द्विवेदी, अशोक मिश्रा उर्फ डॉक्टर और गायत्री पटेल ने उससे चार लाख रुपये लिए थे। चयन न होने पर जब रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने इनकार कर दिया। जातिसूचक गाली दी और मारपीट करने की कोशिश की। झूंसी पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एससी/एसटी और धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...