हापुड़, फरवरी 21 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला ने तीन व्यक्तियों पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि आपत्तिजनक स्थिति में तीन व्यक्तियों ने महिला की वीडियो भी बनाई थी। पीड़िता ने एसपी से मामले की शिकायत की है। एसपी के आदेश पर थाना महिला पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला निवासी महिला ने बताया कि जून 2023 को उन्हें मोहल्ला इंद्रलोक कॉलोनी निवासी कशिश पाल ने इंस्टाग्राम पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। उन्होंने उसकी रिक्वेस्ट को स्वीकार कर लिया था। इसके बाद आरोपी ने अपनी बातों में फंसाकर उनका मोबाइल नंबर भी ले लिया था। आरोपी ने एक दिन फोन पर बातें कर उन्हें नौकरी लगवाने का झांसा भी दिया था। ...