बांदा, नवम्बर 26 -- बांदा। संवाददाता शहर के शंभ्भू नगर निवासी आदित्य गुप्ता ने एसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी क्योटरा चौराहे पर कपड़ों की दुकान थी। सड़क चौड़ी करण में दुकान टूट गई। इसी बीच उसकी नाई की दुकान में मटौध के रहने वाले युवक से मुलाकात हो गई। उसने पोस्ट आफिस में क्लर्क के पद पर नौकरी लगवाने का झांसा दिया। युवक ने अपने को बाल पोषाहार विभाग लखनऊ में कार्यरत होने की बात कही। आदित्य युवक के झासे मे आकर आरोपी के भाई से संपर्क किया। जालसाज भाई ने रुपया पहुंचाने की बात कही। इस पर आदित्य ने दो बार आनलाइन के जरिए दो लाख उसके पास भेज दिया। रुपये देने के बाद भी उसे नौकरी नहीं मिली। न रुपया वापस कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...