मैनपुरी, जून 26 -- थाना क्षेत्र में विभिन्न विभागों में नौकरी लगवाने के नाम पर पांच लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर ली गई। नौकरी न लगने पर रुपये मांगे तो आरोपी गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ितों ने एसपी से ठगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। कोतवाली क्षेत्र के हिंदपुरम कालोनी निवासी प्रीती पत्नी सर्वेश कुमार ने एसपी को शिकायती पत्र दिया। बताया कि उसकी रिश्तेदारी में एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके पति को गुमराह कर ननद की डाकखाने में नौकरी लगवाने के नाम पर फरवरी 2019 में 2 लाख 50 हजार रुपये लिए थे। जब ननद को नौकरी नहीं लगी तो महिला को पता चला कि उक्त युवक ऐसे ही लोगों के साथ ठगी करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...