रुडकी, मई 23 -- ग्रामीण की नौकरी लगवाने के नाम पर एक व्यक्ति ने दो लाख रुपए हड़प लिए। नौकरी नहीं लगने पर जब ग्रामीण ने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पीड़ित ने शुक्रवार को पुलिस को तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरु कर दी है। मौलाना गांव निवासी धीर सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने अपने बेटे की नौकरी लगवाने के नाम पर एक व्यक्ति को दो लाख रुपए दिए थे। काफी समय तक जब बेटे की नौकरी नहीं लगी तो उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे। जिसके बाद पहले तो आरोपी इधर उधर की बात करता रहा और बाद में पैसा देने से मना करने के साथ ही बेटे को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सत्येंद्र वर्मा निवासी खानपुर थाना भगवानपुर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामल...