पीलीभीत, नवम्बर 2 -- बीसलपुर। रिश्तेदारी का एक युवक दो नाबालिग बहनों को घर से यह कहकर गाजियाब लेकर गया कि तुम्हारे पापा ने नौकरी लगवा दी हैं और वहां बुलाया है। युवक ने एक किशोरी को बेच दिया और उसकी शादी करा दी। किशोरी किसी तरह चुंगल से छूटकर आ गई। पर दूसरी बहन का अभी तक पता नहीं है। पीड़िता के पिता ने शिकायत एसपी से की। एसपी ने मुकदमा दर्ज किये जाने के निर्देश दिए हैं। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण गाजियाबाद में नौकरी करता है। बरेली के थाना डड़िया नवाजिश अली के एक युवक का किशोरियों के घर आना जाना था। आरोप है कि नौ अप्रैल को दो बहनों को वह घर से यह कहकर लेकर गया कि तुम्हारे पिता ने नौकरी के लिए गाजियाबाद बुलाया है। 13 अक्टूबर को एक किशोरी ने अपने भाई को बताया कि वह बहादुरपुर जिला गाजियाबाद में है। मुझे यहां से ले जाओ और अपनी लोके...