गाज़ियाबाद, मार्च 16 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नौकरी दिलाने के नाम पर दंपती से सवा तीन लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़ित ने नंदग्राम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार, राजनगर एक्सटेंशन की ब्रेव हार्टस में रहने वाले प्रशांत ने शिकायत दी है कि उनके एक परिचित ने उनकी मुलाकात शालीमार गार्डन निवासी वाजिद अली से कराई थी। वह काफी समय से नौकरी की तलाश कर रहे थे, जिसका जिक्र वाजिद से किया। वाजिद ने दावा किया कि उसके कई बड़ी कंपनियों में संपर्क है। वह दोनों दंपतियों की नौकरी लगवा देगा। उसकी बातों पर भरोसा करके उन्होंने तीन बार में वाजिद को सवा तीन लाख रुपये दे दिए। यह रकम नकदी और ऑनलाइन ट्रांसफर की गई। आरोप है कि रकम देने के बाद जब छह माह से ज्यादा समय हो गया, तो उन्होंने नौकरी लगवाने की बात वाजिद से कही...