रामपुर, जुलाई 23 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मोहल्ला विष्णु विहार निवासी प्रेम शंकर का कहना है कि उनका बेटा प्रकाश शंकर बदायूं के कोषागार विभाग में क्लर्क के पद पर तैनात थे। 12 जून 2024 को बीमारी के चलते बेटे प्रकाश शंकर की मौत हो गई। जिसके बाद प्रेम शंकर बदायूं फंड और अन्य भत्तों के लिए आफिस गए थे। इस दौरान उनकी कोषागार के गेट पर मुलाकात विक्रम सिंह, इनकी माता मालती देवी और तेजवीर सिंह से हुई। जहां तेजवीर सिंह ने खुद को वर्तमान में उप्र के एक कैबिनेट मंत्री का भांजा बताया। उन्होंने आश्वासन दिया कि मृत बेटे के स्थान पर छोटे बेटे मनीष कुमार को नौकरी दिलवा देंगे। इसके अलावा मृतक का भत्ता और फंड भी दिलवा देंगे। पीड़ित ने तीनों को अपने घर बुला लिया। सात दिसंबर 2024 को काम करवाने के नाम पर धीरे-धीरे करके आरोपियों के खाते में 15 रुपये डाल दिए...