अमरोहा, नवम्बर 22 -- नौगावां सादात,(अमरोहा)संवाददाता। नौकरी लगवाने का लालच देकर युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता और आरोपी की मुलाकात फेसबुक के जरिए हुई थी। आरोपी ने उसका न्यूड वीडियो बनाकर ब्लैकमेल भी किया। किसी को कुछ बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर बेहोश करने के बाद कार में उसके साथ दुष्कर्म किया। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी वैभव त्यागी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अमरोहा देहात थाना क्षेत्र की एक कालोनी निवासी कारोबारी की 20 वर्षीय बेटी ग्रेजुएट है। एफआईआर के मुताबिक करीब दो महीने पहले युवती के पास वैभव त्यागी नाम से फेसबुक अकाउंट से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। जिसे युवती ने एक्सेप्ट कर लिया। इसके बाद वैभव त्यागी उसे लगातार मैसेज करने लगा। बाद में व्हाट्सऐप नंबर ले लिया। इस बी...