हाथरस, अक्टूबर 23 -- मुरसान, संवाददाता। कस्बा के एक मोहल्ले के रहने वाले एक युवक की नौकरी लगने के बाद अपनी प्रेमिका से छुटकारा पाने की भनक जब प्रेमिका को हुई तो वह अपने प्रेमी के घर पहुंच गई। वहां उसने जमकर हंगामा काटा। युवती ने बताया कि उसके प्रेमी का नंबर यूपी पुलिस में आ गया था। पुलिस में नंबर आने के बाद युवती का प्रेमी उससे दूरियां बनाने लगा। इसी बात की जानकारी होने पर प्रेमिका उसके घर पर बाहर पहुंच गई और उसने जमकर हंगामा काटा। प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ शादी करने की जिद पर अड़ गई। जब प्रेमी ने शादी करने के लिए प्रेमिका से मना किया तो प्रेमिका ने अपना हाथ काट लिया। प्रेमिका ने बताया कि उसका प्रेमी करीब 5 साल से उसके टच में है और शादी के सपना दिखाता था। पांच साल से शोषण कर रहा था। जब प्रेमिका शादी की बात कहती तो वह आए दिन टालकटोल करता...