नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- Bihar Election 2025: महागठबंधन के 'तेजस्वी प्रण' घोषणापत्र के जारी होते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आज कुछ लोग युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार के नाम पर भ्रामक घोषणाएं कर रहे हैं। ये वही लोग हैं, जिन्होंने 15 साल तक राज्य की सत्ता में रहकर बिहार को लूटा और युवाओं के हित में कोई काम नहीं किया। नीतीश ने कहा, "मेरा अनुरोध है कि आप किसी भ्रम में न रहें। हमारी सरकार ने आपके लिए जो काम किए हैं, उन्हें याद रखिए। आगे भी काम हम ही करेंगे। हम जो कहते हैं, वह पूरा करते हैं।"2005 से पहले अंधकार में था बिहार: नीतीश कुमार मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि वर्ष 2005 से पहले बिहार अशिक्षा, बेरोजगारी और पलायन की मार झेल रहा था। युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए राज्य से बाहर जाना पड़ता...