नई दिल्ली, जून 10 -- Gemstone, Ratna: रत्न शास्त्र में कई रत्नों का जिक्र है। कुछ रत्नों को धारण करने से ग्रहों की स्थिति को बेहतर बनाया जाा सकता है। कुछ रत्नों को करियर व बिजनेस के लिहाज से शुभ माना जाता है। सही रत्न को सही विधि से धारण करने पर जीवन में सकारात्मक बदलाव हो सकते हैं। किसी भी रत्न को एक्सपर्ट की सलाह लेकर ही धारण करना चाहिए। आइए जानते हैं जॉब व व्यापार के लिए शुभ रत्न कौन से हैं-नौकरी में सफलता पाने के लिए धारण करें इनमें से कोई भी 1 रत्न टाइगर रत्न: नौकरी में सफलता पाने के लिए टाइगर रत्न धारण किया जा सकता है। यह रत्न पीले और काले रंग की धारियों की तरह दिखता है। करियर की दृष्टि से ये रत्न पहनना शुभ माना जाता है। स्टूडेंट्स के लिए यह रत्न बेहद शुभ माना गया है। ग्रीन जेड: नौकरी में सफलता पाने के लिए ग्रीन जेड नामक रत्न को धार...