हजारीबाग, फरवरी 14 -- हजारीबाग, वरीय संवाददाता। हजारीबाग के लोग गुरुवार को अपने बहादुर और जाबांज अधिकारी कैप्टन अमरजीत को श्रद्धांजलि देने जैन सैलाब उमड़ पड़ा। घर में शहीद बेटा का शव पहुंचते ही मां हरजीत कौर उर्फ नीलू ने स्वर से कहा हर जन्म में मुझे करमजीत जैसा ही बेटा मिले। उन्होंने भर्राए स्वर में जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल का जयकारा लगाया। उसके बाद अपने बेटे को सलामी दी। शहर के जुलू पार्क स्थित घर के परिसर में शव के आते ही लोगों ने भारत माता की जयकार लगना शुरू किया। लोगों के जोश का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि घर से मुक्तिधाम तक सभी ने करमजीत की शहादत को जब तक सूरज चांद रहेगा करमजीत तेरा नाम रहेगा का जयकारा लगाते रहे। इधर शव के घर में पहुंचते ही महिलाओं ने जय हिंद कहकर अपनी दृढ़ता को साबित किया। हजारीबाग निवासी आर्मी कैप्टन...