रामगढ़, जनवरी 28 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। सीसीएल प्रबंधन 47 वर्ष पूर्व जो जमीन केदला परियोजना के विस्तार के लिए लिया था उसका मुआवजा का भुगतान आज तक नहीं किया है। प्रबंधन की अब मनमानी नहीं चलेगी। नौकरी मुआवजा के बिना सीसीएल प्रबंधन को एक इंच जमीन नहीं देंगे। उक्त बातें मंगलवार को जदयू के बैनर तले केदला उत्खनन परियोजना कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सह जदूय प्रदेश अध्यक्ष खीरु महतो ने कही। उन्होंने कहा कि आज प्रदर्शन के माध्यम से प्रबंधन को 11 सूत्री मांग पत्र दे रहे हैं। अगर प्रबंधन 15 दिनों के अंदर सकारात्मक पहल नहीं करती है तो कोयला उत्खनन के साथ साथ सभी कार्य विस्थापित ग्रामीण बंद कर देंगे। जिसकी जवाब देही प्रबंधन की होगी। सभा को बड़कागांव विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी शिवलाल महतो, जद...