हल्द्वानी, मार्च 2 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल की कॉन्ट्रेक्ट स्टाफ नर्स का कांट्रेक्ट 28 फरवरी को समाप्त हो गया। नियमित नर्सों के ज्वाइनिंग नहीं करने के चलते उनको काम पर बने रहने को कहा गया है। उधर, कॉन्ट्रेक्ट समाप्त होने से परेशान स्टाफ नर्सों ने विधायक बंशीधर भगत से मुलाकात कर उन्हें नौकरी पर बनाए रखने की मांग की है। रविवार को स्टाफ नर्सों का एक प्रतिनिधिमंडल विधायक भगत से उनके आवास पर मिला। इस दौरान नर्सिंग स्टाफ ने कहा कि उनको एसटीएच में कॉन्ट्रेक्ट पर रखा गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल से वह एसटीएच में मरीजों को देखभाल कर रही हैं। 28 फरवरी को उनका कॉन्ट्रेक्ट खत्म हो गया है। नियमित नर्सों की नियुक्ति होने पर उन्हें कभी भी काम से बाहर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जबकि एसटीएच में अभी नर्सों की का...