बदायूं, अक्टूबर 29 -- वर्ष 2018 में अवनी परधि कार्यदायी संस्था से स्वास्थ्य विभाग में तैनात हुए कर्मचारी 2021 में कोविड के समय काम कराने के बाद विभाग ने बिना नोटिस और जवाब के हटा दिया है। तब से संघर्ष कर रहे कर्मचारियों को मई 2025 में शासन ने आदेश जारी कर राहत दी। इसके बाद अब हाईकोर्ट ने आदेश जारी कर दिया। ज्वाइनिंग को लेकर सीएमओ कार्यालय पहुंचे कर्मचारियों से न केवल अभद्रता की बल्कि धक्का मारकर बाहर निकाल दिया। जिसके बाद हंगामा चला और मामला डीएम तक पहुंच गया है। आज मामला थाना पुलिस तक पहुंच सकता है। मंगलवार को सीएमओ कार्यालय पहुंचे अवनि परधि से नियुक्त कर्मचारियों के साथ विवाद हो गया। कर्मचारी सीएमओ से मिलने गए थे, सीएमओ लखनऊ गए थे। इसलिए कर्मचारी बाबुओं से मिलने पहुंच गए। बाबुओं से जानकारी करने लगे और हाईकोर्ट का आदेश दिखाने लगे। इसी को...