धनबाद, अप्रैल 8 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि। उम्र विवाद को लेकर बस्ताकोला क्षेत्र अंतर्गत केओसीपी में कार्यरत महिला कामगार सीमा कुमारी को कुइयां प्रबंधन ने फरवरी 2025 में काम से बैठा दिया है। जिसको लेकर सीमा कुमारी स्थानीय कार्यालय से लेकर कोयला भवन तक पत्राचार की थी। प्रबंधन की ओर से कोई करवाई नहीं होता देख सोमवार को अपनी मां अंजना बाउरी के साथ गोलकडीह कार्यालय के मुख्य द्वार पर भूख हड़ताल पर बैठ गई। जिसका समर्थन बीसीकेयू ने किया है। कहा कि 14 अप्रैल तक पुनः काम पर बहाल नहीं किया गया तो 15 अप्रैल से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगे। जरूरत पड़ी तो बीसीकेयू बस्ताकोला क्षेत्र का चक्का जाम किया जाएगा। भूख हड़ताल के दौरान प्रह्लाद महतो, एएम पाल, तुलसी रवानी, निर्मल बाउरी, तेजेंद्र वर्मा, सुभाष महतो, भगवान प्रसाद नोनिया, देव रंजन दास, राजेंद्र पासवान...