अमरोहा, अप्रैल 19 -- जिले के 250 से अधिक किसानों की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सरेंडर होने का मामला प्रकाश में आया है। सम्मान निधि योजना अंतर्गत किसानों के द्वारा स्टेटस देखते समय पीएम किसान की वेबसाइट पर सम्मान निधि सरेंडर करने हेतु उपलब्ध लिंक पर क्लिक करने के कारण ऐसा हुआ। यह लिंक केवल उन लोगों के लिए दिया गया था जो नौकरी पाने या इनकम टैक्स भुगतान की श्रेणी में आने के कारण अपनी सम्मान निधि की किस्त सरेंडर करना चाहते हैं। लेकिन स्टेटस देखने के लिए गलती से इस लिंक पर क्लिक करने के कारण और ओटीपी दो बार देने के कारण जिले के 250 से अधिक पात्र किसानों की सम्मान निधि सरेंडर हो गई। सरेंडर हुई सम्मान निधि की रकम को बहाल कराने के लिए किसान अब कृषि विभाग के चक्कर लगा रहे हैं। हालांकि शासन ने ऐसे किसानों को राहत दी है। अफसरों का कहना है कि अब ...