मैनपुरी, सितम्बर 11 -- उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ ने सेवारत शिक्षकों के लिए टेट की अनिवार्यता आदेश के विरोध में प्रदर्शन किया। संघ के पदाधिकारियों ने कलक्ट्रेट पर पहुंचकर प्रधानमंत्री के नाम राजस्व अधिकारी ध्रुव शुक्ला को ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों ने कहा कि कोर्ट के आदेश से बेसिक शिक्षकों में भय व्याप्त है। मांग की गई कि कोर्ट के आदेश का अध्ययन कर शिक्षक हित में अधिनियम में बदलाव किया जाए। महिला शिक्षक संघ ने भी बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा जिलाध्यक्ष गोविंद पांडेय ने कहा कि सेवारत शिक्षकों के लिए टीईटी की अनिवार्यता से देश तथा प्रदेश का लाखों बेसिक शिक्षक प्रभावित हो रहा है जबकि उस शिक्षक ने नियुक्ति के समय सभी विभागीय सेवा शर्तें पूरी कर अपनी पात्रता सिद्ध की थी। वर्षों तक सेवा देने के बाद...