भभुआ, नवम्बर 29 -- भभुआ शहर के श्रीमती उदासी देवी प्लस टू स्थल में 201 अभ्यर्थी कर रहे हैं अभ्यास, दूसरे्रखंड से भी अभ्यास करने आते हैं अभी तक 376 युवा-युवतियों को विभिन्न सेवाओं में मिल चुकी है सफलता दौड़, ऊंची-लंबी कूद, डिस्कस-जेबलिन थ्रो व अन्य चीजों का कर रहे अभ्यास (युवा पेज) भभुआ, नगर संवाददाता। रोजगार पाने का जुनून और अपने परिवार का नाम रोशन करने की चाह में हर सुबह भभुआ के श्रीमती उदासी देवी प्लस टू हाई स्कूल के मैदान में युवा-युवतियां पसीना बहा रहे हैं। लक्ष्य सिर्फ सरकारी नौकरी पाना और अपने भविष्य को सुरक्षित बनाना। युवक-युवतियों का यह समूह बिहार पुलिस में सिपाही-दारोगा के साथ-साथ अर्धसैनिक बल, आरपीएफ, रेलवे ग्रुप डी और वन विभाग में सेवा देने की तैयारी कर रहा है। मैदान में दौड़ते कदम और प्रशिक्षण के दौरान दिखने वाला आत्मविश्वास इस ...