प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 30 -- प्रतापगढ़। प्रयागराज के फूलपुर निवासी 30 वर्षीय यवुक का पड़ोस की रिश्तेदारी मानधाता में एक लड़की के साथ प्रेम संबंध चल रहा था। कई साल से दोनों एक दूसरे से मिलते-जुलते थे। दोनों के बीच नौकरी मिलने के बाद शादी करने की बात हुई थी। इस बीच प्रेमिका की सरकारी नौकरी लग गई। सोमवार को युवक शादी की बात करने प्रेमिका के पास मानधाता आया था। प्रेमिका ने शादी से इनकार कर दिया। इससे आहत होकर युवक ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कॉलेज ले आया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...