लखीमपुरखीरी, मार्च 7 -- चपरतला। डीसीएम श्रीराम स्किल एकेडमी और प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन की ओर से संचालित कौशल विकास केंद्र में इलेक्ट्रिकल एवं सोलर तकनीक का प्रशिक्षण प्राप्त कर 23 छात्र-छात्राओं को प्रतिष्ठित कंपनियों यूनो, मिंडा, कॉन्टिनेंटल, ऑटोमोबाइल, यूनो मिंडा एवी सिस्टम, मानेसर में रोजगार मिला है। इस सफलता से छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे। कार्यक्रम के दौरान केन से ए सिद्दीकी व नवीन ने चयनित छात्रों को नियुक्ति पत्र वितरित कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जिससे वे अपनी योग्यता के आधार पर अच्छे रोजगार प्राप्त कर सकें। इस कौशल केंद्र में 28 छात्र छात्राओं का नामांकन किया गया था। जिन्होंने दो माह का प्रशिक्षण को...