नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- PM Viksit Bharat Rozgar Yojana: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने युवाओं के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। इनमें से एक प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना है। इस योजना के तहत पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को 15000 रुपये तक की प्रोत्साहन राशि दो किस्तों में दी जाएगी। योजना में पहली किस्त 6 महीने बाद सीधे आधार-सीडेड बैंक खाते में जमा होगी तो दूसरी किस्त 12 महीने बाद एक सेविंग इंस्ट्रूमेंट में रखी जाएगी। आइए योजना के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।जुलाई में हुई थी लॉन्चिंग केंद्र सरकार ने इसी साल योजना को लॉन्च किया था। इसका लक्ष्य सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) और ग्रामीण उद्यमों सहित सभी क्षेत्रों में रोजगार सृजन को बढ़ावा देना, रोजगार संबंधी योग्यता बढ़ाना और सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करना है। इस योजना के लाभ ...