आगरा, दिसम्बर 3 -- न्यू आगरा क्षेत्र में रहने वाली महिला ने अपने ड्राइवर पर छेड़छाड़, जबरन रास्ता रोकने और वीडियो वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित अनुज लहारिया निवासी न्यू लॉयर्स कॉलोनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि उन्होंने कुछ समय पहले ड्राइवर अनुज को नौकरी पर रखा था। शुरुआती दिनों में उसका व्यवहार सामान्य रहा, लेकिन बाद में वह लगातार परेशान करने लगा। छेड़छाड़ की शिकायत उन्होंने उसके परिजनों से की तो आरोपित ने माफी मांगते हुए ऐसी हरकत दोबारा न होने देने का आश्वासन दिया। पीड़िता ने मानवता के आधार पर उसे एक और मौका दे दिया, लेकिन एक दिसंबर को अनुज ने उनके घर गाली-गलौज की। धमकी दी कि यदि गेट नहीं खोला तो वह पीड़िता को भारी पछतावा करवाएगा। उनकी आरबीएस...