संभल, अगस्त 25 -- असमोली थाना क्षेत्र के मंडावली रसूलपुर गांव में नौकरी नहीं मिलने से परेशान ग्रामीण और शिवपुरी गांव में पत्नी के मायके चले जाने परेशान होकर युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने दोनों के शवों का अंतिम संस्कार पुलिस को सूचना दिए बिना कर दिया। दोनों मौतों से गांवों में मातम छाया है। थानाक्षेत्र के मंडावली रसूलपुर गांव निवासी (30) ग्रामीण कुछ दिन पहले रोजगार की तलाश में बाहर गया था, लेकिन नौकरी न लगने के कारण एक माह पहले घर लौट आया। तब से ही वह तनाव में रहने लगा। शनिवार दोपहर वह खेत पर गया और वहीं जहरीला पदार्थ खा लिया। जब परिजनों को पता चला तो आनन-फानन में उसे मुरादाबाद के टीएमयू अस्पताल ले जाया गए, लेकिन देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। ग्रामीण की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक अपने पीछे पत्नी...