हाथरस, जून 16 -- - जीएनएम की पढ़ाई करने के बाद कल्पिता मथुरा के जिला महिला अस्पताल में कर रही थी इंटर्नशिप - हर दिन ट्रेन से जाती थी मथुरा और फिर वापस भी लौटती थी ट्रेन से हाथरस। जीएनएम की पढ़ाई करने के बाद कल्पिता मथुरा के जिला महिला अस्पताल में इंटर्नशिप कर रही थी। वह हर दिन टनकपुर ट्रेन से मथुरा जाती और फिर उसी से लौट कर हाथरस आती थी। कल्पिता के पिता ने बताया कि उनकी बेटी मथुरा के जिला महिला अस्पताल से इंटर्नशिप कर रही थी। उसने जीएनएम की पढाई की थी। वह मथुरा के अस्पताल में ओटी का काम सीखने जाती थी। बेटी हर दिन हाथरस सीटी स्टेशन से मथुरा जाती और फिर दोपहर को ट्रेन से ही घर वापस आती थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...