गाज़ियाबाद, दिसम्बर 13 -- ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद थाना क्षेत्र में ई-बस चार्जिंग स्टेशन के एचआर प्रबंधक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि दो युवकों को नौकरी न देने पर हमला किया गया। पीड़ित ने दो लोगों को नामजद करते हुए तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। देवेश दुबे के अनुसार वह चार दिसंबर को घर लौट रहे थे। रास्ते में तीन युवकों ने उनकी बाइक रुकवा ली। तीनों ने उनके साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित का कहना है कि तीनों में एक आऊटसोर्स कर्मचारी था। दूसरे आरोपी का नाम सचिन गिरी निवासी ग्राम पथौली जनपद मेरठ है। सचिन गिरी उन पर दो लोगों को नौकरी पर रखने के लिए दबाव बना रहा था। नौकरी नहीं लगाने पर सचिन ने उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी। पुलिस ने देवेश दुबे की...