गाजीपुर, अप्रैल 14 -- रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नौकरी के नाम पर दर्जनों युवकों से ठगी करने के मामले में पुलिस ने नगदीलपुर स्थित बक्शू बाबा कोचिंग एकेडमी के कर्मचारी को सोमवार को दिलदारनगर के वायरलेस चौराहा से धर दबोचा। यह बिहार भागने की फिराक में ट्रेन का इंतजार कर रहा था। धोखाधड़ी के मामले में यह पांचवां आरोपी गिरफ्तार हुआ है। पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार आरोपी फैयाज खान निवासी उसियां दिलदारनगर चार महीने से फरार चल रहा था। यह नगदीलपुर स्थित बक्सू बाबा कोचिंग एकेडमी के संचालक और जिला जेल में निरूद्ध विनोद गुप्ता का सहयोगी है। नौकरी के बदले करोड़ों की धोखाधड़ी किया था। पुलिस इसकी सरगरमी से तलाश कर रही थी। सोमवार को इसे पकड़ने में सफलता हाथ लगी। धोखधड़ी के मामले मे यह पांचवीं गिरफ्तारी है। दो आरोपी कृष्णा उपाध्य...