एटा, अक्टूबर 29 -- एटा/जैथरा। सिक्योरिटी गार्ड में नौकरी लगवाने का झांसा देकर आरोपी दस्तावेज ले लिए। दो दिन तक इधर उधर घुमाने के बाद तीनों युवकों को वापस भेज दिया गया। जैसे ही नंबर आएगा वैसे ही बुला लिया जाएगा। कुछ दिनों बाद आयकर विभाग की ओर से तीनों युवकों के पास नोटिस पहुंच गए। इसमें 8.37 करोड के नोटिस देकर इन होश उड़ गए। इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पिछले दो महीने से अभी तक जांच पूरी नहीं हो सकी है। थाना जैथरा के गांव नगला सुंदर निवासी अंकज कुमार, गांव नगला मेवाराम निवासी शिवम कुमार, गांव रुपधनी निवासी रंजीत कुमार ने साइबर थाना में जाकर शिकायत की। शिकायत में बताया कि गांव लखनपुरा जैथरा निवासी चन्द्रशेखर उर्फ गुडडू से करीब आठ माह पहले परिचय हुआ। उसने गुरूग्राम में सिक्योरिटी गार्ड, हैल्पर में नौकरी लगवाने का झांसा दिया। तीनों ही ...