साहिबगंज, जुलाई 14 -- पतना। रांगा थाना के केन्दुआ के एक युवक से नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी की खबर है। इसे लेकर पीड़ित ने रांगा थाना में आवेदन देकर केस दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार, रांगा थाना के केन्दुआ के नदीम आलम ने हिरणपुर थाना के घोडांगा के एक व्यक्ति के विरूद्ध केस दर्ज कराया है। नदीम आलम ने आवेदन में आरोप लगाया है कि पंकज कुमार साह ने वोकेशनल ट्रेनर के रूप में बहाली के नाम पर फर्जी तरीका से 2.22 लाख रुपया ऑनलाइन और 1 लाख रुपये नगद लिया है। इसके बाद उसे ईमेल पर फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी भेजा गया। विभिन्न माध्यम से ज्वाइनिंग लेटर के बारे में पता लगाने पर वह फर्जी निकला। उसके बाद पंकज से नदीम पैसा वापस मांगने लगा। इस पर पंकज की ओर से नदीम को जान से मारने की धमकी दी जाने लगी। ठगी के शिकार नदीम ने पुलिस से रुपए वापसी कर उनके वि...