मैनपुरी, फरवरी 23 -- अस्थायी शिक्षिका से स्थायी नौकरी देने के नाम पर स्कूल प्रबंधक ने 18 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। धोखाधड़ी में स्कूल के प्रबंधक के पुत्र तथा अन्य दो लोगों ने भी साथ दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो पीड़िता ने कोर्ट से शिकायत की। कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी होगी और उन्हें जेल भेजा जाएगा। सीजेएम कोर्ट में तहरीर देकर सोनम पत्नी स्व. ललितमोहन यादव निवासी यादव मार्केट कोतवाली मैनपुरी ने शिकायत की कि वह अपनी दो बेटियों का भरण पोषण सच्चिदानंद जूनियर हाईस्कूल खानपुर सौरिख कन्नौज में अस्थायी शिक्षिका के पद पर काम करके कर रही है। विद्यालय के तत्कालीन प्रबंधक जयवीर सिंह पुत्र वंशलाल ने उसे ...